Top News

88 लाभुको के बीच राशनकार्ड का वितरण

 


कटिहार से  मणिकांत रमण की रिपोर्ट

कुरसेला प्रखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत शुक्रवार को पंचायतों में शिविर लगाकर लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया। पुर्वी मुरादपुर पंचायत में शिविर का शुभारंभ करते हुये बीडीओ अजय कुमार के द्वारा 88 लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण किया गया। शिविरों में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक तथा कर्मियों द्वारा आधार कार्ड से मिलान कर लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरित किया जा रहा है


इस दौरान बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि अधिकारियों को कार्ड वितरण के लिये जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये हैं। हर लाभुकों को सस्ते दामों पर राशन का लाभ मिले यही इस योजना का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड के लिये लाभुकों से सरकारी शुल्क दो रूपये प्रति उपभोक्ता जमा कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post