गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
गया के बोधगया में स्थित शंकराचार्य मठ में रहने वाले एक साधु और पुजारी को शुक्रवार की देर रात कुछ महिलाओं ने मारपीट की।ये घटना मठ के मुख्य द्वार के पास की है।जिसका वीडियो वायरल हो गया है।इस वीडियो में महिलाओं की दबंगई को देखी जा सकती है।पीड़ित साधु गोस्वामी सुमन गिरी ने बताया कि इसकी शिकायत बोधगया थाने में किया है।सुमन गिरी ने इस घटना का आरोप मठ में रह रही पूर्व सचिव सरोजनी गिरी पर लगाया है।
मठ में रह रहे साधुओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर पत्रकारो से कहा कि बोधगया मठ में 500 वर्षो से चली आ रही परंपरा के विरुद्ध है यहां महिलाओं का रहना।सरोजनी गिरी आये दिन यहां कुछ न कुछ हंगामा करते रहती है।बाहर से कुछ महिलाओं के बुला कर मठ के साधुओं के साथ दुर्व्यवहार कराया गया है।