संवाददाता : इकबाल राजा
*मधेपुरा* श्रीनगर थाना के पुरैनी पंचायत के बदरूद्दीन का काला चिट्ठा खुलने लगा है। अब नाबालिग साली ने मीडिया से बात करते हुए अपने बहनोई बदरूद्दीन पर नशे की हालत में यौनशोषण का गंभीर आरोप लगाई है। आरोप लगाते हुए उन्होंने ने कही बीते दिनों से हमारे नाना बिमार चल रहें। हमारी मां अपनी माइके नाना को देखने चली गई थी। इसी दौरान हमारे बहनोई मेरे घर आए और खाना में नशे का दवा मिलाकर 4 बार यौन शोषण किया।
दरअसल इस मामले की खुलासा मंगलवार को हुई।
जब बहनोई बदरुद्दीन नाबालिग साली को मंगलवार की रात नशे के हालत में घर से उठा कर ले गया। देर रात हो जाने पर अपने नाबालिग पुत्री को घर में नहीं देखने के बाद अंधे पिता ने खोजबीन करना शुरू कर दिया। जैसे -जैसे रात गहरी हो रही थी वैसे - वैसे एक आंख से अंधे पिता का दूसरा आंख शर्म से अंधा हो रहा था। काफी खोजबीन करने के बाद भी नाबालिग बेटी का कुछ अता- पता नहीं चला तो थक कर सो गया।
सुबह के किरणों के साथ ही अपने बेटी को फिर से खोजने में लग गया। इसी दौरान करीब साढ़े 7 बजे किसी युवक ने अंधे पिता को बेटी को बदरूद्दीन के घर पर देखें जाने की बात कही। अंधे पिता ने इस बात की फौरन ही गांव वालों को सूचना दिया। रात भर से नाबालिग के मिलने की खबर सुनकर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इसी दौरान बदरूद्दीन का भाई गांव वालों से ही उलझ गया। इसे लेकर गांव वालों ने बदरूद्दीन को खुंटे में बांध दिया। कुछ लोगों द्वारा मारा-पीटा भी किया गया।
जैसे ही इस घटना की जानकारी पुरैनी पंचायत के मुखिया खुर्शीद हयात को चला तो घटना स्थल पर पहुंच कर युवक को अपने कब्जे में ले लिया और घटना की सूचना श्रीनगर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार को दे दिया। सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर युवक को कब्जे में लेकर इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मधेपुरा रेफर कर दिया था जहां उनकी इलाज चल रही है।