अमौर थाना क्षेत्र के मछहट्टा में गैस सिलेंडर में गैस भरवाने के पैसे नहीं होने पर महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मछहट्टा वार्ड 13 निवासी गणेश साह परिवार की तंगी हालात के कारण पंजाब में मजदूरी करते है। यहाँ गाँव मे उसकी पत्नी बुल्ली देवी अपने बच्चों के साथ रहती है। इधर गैस खत्म हो जाने पर पत्नी बुल्ली देवी द्वारा पति से गैस भरवाने के लिए पैसे की माँग की। मगर पति द्वारा पैसा नहीं भेजा गया।
इधर गैस खत्म होने के बाद बुल्ली देवी ने अपने सास के मिट्टी वाले चूल्हे में किसी तरह खाना बनाई। सास के चूल्हे पर खाना बनाना सास को नागवार गुजरा और सास ने अपनी बहू बुल्ली देवी को खरी खोटी सुना दी। जिसके रात में बुल्ली देवी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इधर सुबह घर का दरवाजा न खुलने पर बेटा भतीजा देवर सब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो मृतिका छत के बाँस के बल्ले से लटकी हुई पाई गई। घटना की सूचना अमौर थाना को दी गई। जिसके बाद थानाध्यक्ष मनुतोष कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पूर्णिया पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वहीं थाना में इस मामले में यूडी केस संख्या 04/2021 दर्ज कराया गया है।