गुप्त सूचना पर पुलिस ने 75 बोतल विदेशी शराब बरामद की

कटिहार से मणिकांत रमन कि रिपोर्ट

कुरसेला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की रात कुरसेला बस्ती में छापेमारी कर 75 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। जबकि पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुये मौके से फरार हो गया। बरामद शराब बंगाल और झारखंड निर्मित बताया गया है।
 मामले में थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुरसेला बस्ती में प्रकाश साह का पुत्र गुड्डू कुमार एवं रितिक कुमार उर्फ लड्डू शराब की तस्करी करता है। सूचना सत्यापन के लिए सअनि प्रेमचंद चौधरी को सशस्त्र बलों के साथ उक्त जगह छापेमारी के लिये भेजा गया। जहां इनके पक्का मकान के आगे बने झौपड़ी तथा शौचालय की टंकी के समीप छिपा कर रखा शराब बरामद किया गया। 
जिसमें रॉयल स्टेग 750 एमएल की 44 बोतल, इंपेरियल ब्लू 750 एमएल की 12 बोतल तथा मेक ड्वेल नम्बर वन 375 एमएल की 18 बोतलों में कुल 50 लीटर शराब पाया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post