अंगिका को पूर्णिया जिला का मातृभाषा स्वीकार करने के लिए डीईओ से की मांग


 संसद पूर्णिया के जिलाध्यक्ष फूल कुमार अकेला ने पूर्णिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन एवं अंगिका भाषा मानचित्र प्रेषित कर अंगिका भाषा को पूर्णिया जिला का मातृभाषा स्वीकार करने की मांग की है। इस बाबत अंगिका संसद पूर्णिया के जिलाध्यक्ष फूल कुमार अकेला ने बताया कि अंग महाजनपद की मातृभाषा अंगिका है।
 प्राचीन काल के सोलह महाजनपद में अंग भी एक महाजनपद था। जिसमें वर्तमान का पूर्णिया जिला भी शामिल है। 2012 में हुए भाषा सर्वेक्षण में पूर्णिया जिला के 80% जन समूह द्वारा अंगिका भाषा बोली जाती है। ज्ञात हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 जून 2015 को पांच लाख रुपये की टोकन राशि के साथ पर अंगिका अकादमी पर मुहर लगाई है तथा प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी जब यहां आते हैं तो अंगिका भाषा में बोलकर ही अपने भाषण की शुरुआत करते हैं। इसलिए अंगिका भाषा को पूर्णिया जिला का मातृभाषा के रुप में स्वीकार करना अतिआवश्यक है।
 श्री अकेला ने बताया कि समय-समय पर अंगिका भाषा के प्रति आम जनों को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला बनाकर तथा गांव-घर में जनसंपर्क कर छात्रों के बीच अंगिका की पढ़ाई भी करवाई जाती है। इसके साथ अंगिका में विभिन्न प्रकार की थकविता, कहानियां प्रकाशित कर जागरूक किया जाता है।
इसकी सूचना अंगिका संसद कार्यालय में मीडिया प्रभारी प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post