15वें वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि कोविड प्रबंधन एवं अस्पतालों के आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करने को लेकर विभागीय निर्देश के आलोक में जिला परिषद अध्यक्ष श्री आफताब अजीम पप्पू की अध्यक्षता में सभी प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ विश्वान कक्ष (समाहरणालय) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आहूत की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त, पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं संबंधित पदाधिकारिगण जुड़े थे। बैठक में कोविड प्रबंधन एवं अस्पतालों में आधारभूत ढांचा की वृद्धि में उपयोग किए जाने को लेकर महत्वपूर्ण बिंदु पर गहन विमर्श किया गया। बताया गया कि पंचायती राज विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में 15वें वित्त आयोग के अनुदान की राशि से कोविड प्रबंधन व अस्पतालों के आधारभूत ढांचा, ऑक्सीजन पाइप लाइन का अधिष्ठापन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सिलेंडर आदि की क्रय कर वृद्धि की जानी है।
सदर अस्पताल एवं अनुमंडल स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।