Top News

चौसा के भटगामा से दो तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर कार्रवाई

पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी

चौसा/अंसार आलम 

मधेपुरा : चौसा पुलिस ने शुक्रवार को भटगामा में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। यह बरामदगी चौसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक खेप की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने अवर निरीक्षक विक्रम कुमार और अन्य सशस्त्र बल के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू कर दी।भटगामा-नवगछिया फोर लेन सड़क पर स्थित उत्पाद चेक पोस्ट खलीफा टोला के पास से 90 एमएल के 556 पाउच विदेशी शराब जब्त किए


गए। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान अरजपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 11, भटगामा निवासी शशिदेव चौधरी के पुत्र दिलखुश कुमार और घोषई पंचायत के केलाबाड़ी वार्ड नंबर 11 निवासी इदरीश के पुत्र मो. जाकिर के रूप में हुई है।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारियों के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post