पटना/सिटिहलचल न्यूज
पूर्व सांसद और पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय निषाद शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। पूर्व सांसद ने अपनी पत्नी रमा निषाद के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी में विश्वास व्यक्त किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस समारोह को संबोधित करते हुए विश्वास जताया
कि निषाद दंपति के भाजपा में आने से पार्टी न केवल मुजफ्फरपुर जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में और मजबूत होगी। वही भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने दावा किया कि अगले चार- पांच दिनों में राजद और कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में शामिल होने वाले हैं।


Post a Comment