राजद विधायक और बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने राजद से इस्तीफा दे दिया हैं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “लो दे दिया विधानसभा से इस्तीफा। शिवहर के वर्तमान विधायक चेतन आनंद को जनता दल यूनाइटेड से टिकट मिलने का पूरा भरोसा है। वह पटना में लॉबिंग करने के बजाय, पूरे आत्मविश्वास से अपने क्षेत्र में एक्टिव हैं। उन्होंने निश्चिंत होकर यह बयान दिया कि जब कोई फिक्र ही नहीं है, तो टिकट कटने की शंका क्यों करें
लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले चेतन आनंद राजद से अलग होकर जेडीयू में शामिल हो गए थे और उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार को अपना समर्थन दिया था।2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में शिवहर सीट पर राजद के चेतन आनंद ने जीत हासिल की। उन्होंने जदयू के मोहम्मद सरफुद्दीन को बड़े अंतर से हराया था, चेतन आनंद को 71143 वोट मिले, जबकि सरफुद्दीन को 36457 वोट मिले थे।


Post a Comment