Top News

एनडीए प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल ने ठाकुरगंज से जदयू के टिकट पर किया नामांकन

सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम,9 लोगों ने कटवाया एमआर

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज 

नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को अलग अलग विधानसभा क्षेत्र से कुल 9 प्रत्याशियों के द्वारा एनआर कटवाया गया।जिसमे ठाकुरगंज विधानसभा से पांच, कोचाधामन के लिए दो और किशनगंज विधानसभा के लिए दो एनआर कटवाए गए।वहीं नामांकन के लिए एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने नामांकन किए। इस दौरान समर्थकों के वह नामांकन स्थल पहुंचे थे।जहाँ प्रवेश द्वार मे सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ को रोक दिया था। मजिस्ट्रेट के द्वारा कहा गया कि प्रत्याशी के साथ पांच लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई


जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशी बाहर निकले जहाँ कार्यकर्त्ताओं ने  फूल माला पहनाकर प्रत्याशी का जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया। इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। हर बेरीकेट पर पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। इस दौरान प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल ने कहा कि पांच वर्षो मे मौजूदा विधायक ने क्षेत्र मे कुछ नहीं किया है। इस बार जनता उखाड़ फेकेगी।इस दौरान पूर्व मंत्री नौशाद आलम, जदयू नेता बुलंद अख्तर हाश्मी, हम के जिलाध्यक्ष मो शाहजहां सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post