Top News

बिजली जाने के कारण रेलवे के लिफ्ट में फंसा परिवार,मचा हड़कंप

किशनगंज/ सिटी हलचल न्यूज संवाददाता 

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बिजली गुल होने के कारण स्टेशन की लिफ्ट बीच में अटक गई। लिफ्ट प्लेटफार्म संख्या 2 की ओर आने व जाने वाले रास्ते में है।उस समय लिफ्ट में एक दंपति और उनके तीन छोटे बच्चे मौजूद थे। लिफ्ट चलते ही अचानक रुक गई जिस कारण करीब 20 मिनट तक पति - पत्नी व बच्चे लिफ्ट में फंसे रहे। शुरुआत में परिवार ने धैर्य रखा, यह सोचकर कि लिफ्ट जल्दी ही चालू हो जाएगी


लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, उनकी घबराहट और बेचैनी बढ़ने लगी। इस दौरान परिवार ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर स्थिति की जानकारी दी।किसी तरह यह खबर रेलवे स्टेशन प्रबंधन तक पहुंची।खबर मिलते ही रेलवे कर्मचारी तुरंत लिफ्ट के पास पहुंचे और कुछ प्रयासों के बाद लिफ्ट को खोलने में सफल रहे।स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, उन्होंने तुरंत इलेक्ट्रिक फोरमैन को मौके पर भेजा। भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए रेलवे ने एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट वालों से बात की है

और ऑटोमैटिक रिलीज जैसी तकनीक की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। वहीं समय से लिफ्ट की व्यवस्था को ठीक नहीं किया जाता तो, एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी।हालांकि जानकारी मिलने के बाद रेलवे ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को संभाल लिया।भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसको लेकर तत्काल कोई उपाय की अपील लोगों ने की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post