अवर निरीक्षक के असामयिक निधन पर पुलिस विभाग में उमड़ी शोक की लहर ,शोक सभा आयोजित

किशनगंज/ सिटी हलचल न्यूज़ संवाददाता 

किशनगंज जिला बल के अवर निरीक्षक फूलचंद राम की रविवार को छुट्टी के दौरान गृह जिला बक्सर में असामयिक निधन हो गया। फुलचंद राम वर्तमान में ठाकुरगंज थाने में पदस्थापित थे।उनके निधन पर  सोमवार को एसपी सागर कुमार की मौजूदगी में पुलिस केंद्र  में शोक सभा का आयोजन किया गया।शोक सभा के दौरान उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई


साथ ही उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई एवं दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई| इस मौके पर एसपी सागर कुमार, एसडीपीओ वन गौतम कुमार , यातायात डीएसपी राजेश कुमार, रक्षित डीएसपी बिनोद कुमार,साईबर थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित कई पुलिस  कर्मी मौजूद रहे। वहीं एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार के नेतृत्व में ठाकुरगंज व पोठिया थाने में भी शोक सभा आयोजित की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post