मुरलीगंज-रामनवमी शोभायात्रा में श्रीराम के जयघोष से भक्तिमय माहौल।

विधि व्यवस्था के मद्देनजर शोभा यात्रा में और मार्गो में प्रशासन रहे तैनात। 

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : मुरलीगंज शहर में रामनवमी के अवसर सोमवार को भव्य व विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। राम लल्ला की रथ झांकी व दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। शोभा यात्रा जुलूस में हजारों की संख्या में श्रीराम भक्त भक्ति और उत्साह से ओतप्रोत होकर शामिल हुए। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जगह जगह मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी सहित दल बल तैनात रहे। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में शहर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया। श्रद्धालुओ गाजे बाजे, भगवा ध्वज व श्रीराम झांकी के साथ भक्तिभाव से भव्य रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल हुए। श्रीराम भक्त युवाओं ने अपने माथे पर भगवा गमछा व पगड़ी बांध जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। श्रीराम के शोभायात्रा में महिला श्रद्धालु भी बढ़ चढ़कर शामिल हुआ। शोभायात्रा में युवा, बड़े बुजुर्ग, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और महिलाओं श्रद्धालु एवं श्रीराम भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया


झांकी रही आकर्षण का केंद्र: 

शोभायात्रा में प्रभु श्री राम और हनुमान जी की नौ फीट ऊंची मिट्टी की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। झांकियां देखने के लिए शहर भर में लोगों की भीड़ उमड़ी और कुछ जगहों पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। यात्रा के आखिर में भगवान श्री राम का रथ चल रहा था, जिसमें विराजे प्रभु श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी के दर्शन के लिए सड़कों पर भी हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। रामनवमी को लेकर मुरलीगंज के लोगों में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला।शोभायात्रा में नव युवकों द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई गई। भगवा रंग के वस्त्र पहने सभी रामभक्त जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। इस दौरान पूरा शहर जय श्रीराम के नारों से गूंज रहा था। तेज धूप व गर्मी के बावजूद श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। हालांकि सामाजिक लोगों द्वारा जगह जगह पर पानी, शरबत और खीरा का व्यवस्था किया गया था


शोभायात्रा मुरलीगंज दुर्गा स्थान से निकलकर जयरामपुर महावीर चौक, गौशाला चौक, काशीपुर, मस्जिद चौक, हरिद्वार चौक, गोल बाजार, अग्रसेन भवन रोड हाट बाजार, मिडल चौक होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर स्थानीय प्रशासन मुस्तैद नजर आए। एसडीएम संतोष कुमार, एएसपी प्रवेन्द्र भारती,  थानाध्यक्ष अजीत कुमार, सीओ किसलय कुमार, बीपीआरओ राजकुमार सिंह, सीडीपीओ आशीष नंदन, बीएओ राजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहे। नगर मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि के द्वारा शोभायात्रा मार्गा में पानी का छिड़काव कराया गया। जिससे श्रद्धालुगण को तेज धूप में परेशानी न हो। साथ हीं शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओ के लिए विभिन्न प्रकार के फल भरे पैकेट बांटे गए। शोभा यात्रा को शांतिपूर्वक सफल बनाने में स्थानीय समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, युवा समाजिक कार्यकर्ताओ और विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post