जहर खाकर पति पहुँच गया एसपी के पास, पत्नी प्रताड़ना सुनाने के बाद तोड़ दिया दम
बिहार के लखीसराय एसपी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब पत्नी के प्रताड़ना से तंग आकर एक पति जहर खाकर लखीसराय एसपी के पास पहुँच गया। वहीं युवक की स्थिती देख खुद एसपी अपनी गाड़ी से युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे मगर इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई। युवक की पहँचान पीरीबाजार थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी विष्णुदेव मंडल के पुत्र निवास कुमार के रूप में की गई है
बताया जाता है कि युवक दिल्ली में काम करता हैं और उसकी पत्नी जमालपुर में रहती हैं। पति के दिल्ली जाने के बाद पत्नी के संबंध कुछ लड़कों से हो गया। युवक की पत्नी को रिल्स बनाने की आदत हो गई थी और मोबाइल पर चैटिंग करने की आदत लग गई थी। वही लड़के के परिजन जब दुसरो से बात करने से मना करती थी तो झगड़ा के साथ साथ दहेज प्रताड़ना के केस में फसाने की धमकी देती थी। वहीं पति द्वारा समझाने पर उसके परिवार को जेल की चक्की पिसवाने की धमकी देती थी। जिससे युवक परेशान रहता था। वहीं लगातार पत्नी की धमकी से परेशान होकर युवक दिल्ली से सीधे लखीसराय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुँच गया। जिसके बाद उसने लखीसराय एसपी अजय कुमार को पूरी कहानी बताई। वही पूरी बात बताते बताते युवक की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद एसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया, वही युवक ने बताया कि अपने परिवार को बचाने के उसने जहर खा लिया हैं। जिसके बाद एसपी अजय कुमार स्वयं अपनी गाड़ी से युवक को इलाज हेतु अस्पताल भर्ती कराया। जहाँ युवक ने पटना रेफर होने से पहले दम तोड़ दिया
घटना के बाद एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार और कबैया पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जूटे हुए। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी गई है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि युवक दिल्ली में रहकर काम करता था और आज दिल्ली से लखीसराय पहुंचा। जिसके बाद जहर खाकर सीधे कार्यालय पहुँच गया। उन्होंने बताया कि पत्नी यूवक को लगातार जहर खाकर पूरे परिवार को फंसाने की धमकी देता था। पत्नी जमालपुर में रहती थी और लगातार किसी के साथ चेटिंग और बात करती थी। जिसका विरोध पति के द्वारा किया जाता था।इसी से प्रताड़ित होकर यूवक ने ऐसा कदम उठाया। वही इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि काफी गंभीर स्थिति में युवक को सदर अस्पताल लाया गया था। जहां ईलाज के दौरान यूवक की मौत हो गई है।