नालंदा/सिटी हलचल न्यूज़
बिहार के नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी में पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत से आक्रोश फैल गया। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान विनोद राम की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने हास्पिटल मोड़ पर सड़क जाम कर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने एक वाहन का शीशा भी तोड़ दिया
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शराब के नशे में विनोद को गिरफ्तार किया और बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर स्थिति में उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी है। मृतक के चचेरे भाई संजय कुमार ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।