आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर अवैध वसूली के मामले का जांच

जिलाधिकारी के डीएम ने लिया संज्ञान, जांच का दिया आदेश

मुरलीगंज/सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : हरिपुर कला पंचायत में पीएम आवास योजना-ग्रामीण में जियो टैग के नाम पर अवैध वसूली के मामले को लेकर गुरुवार को गठित टीम के द्वारा सभी 14 वार्डों में जांच किया गया। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मधेपुरा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरिपुर कला पंचायत के सभी 14 वार्डों में पदाधिकारी सहित कर्मी का जांच टीम गठित किया गया। जिसके द्वारा गुरुवार को सभी वार्डों में योग्य परिवारों की सूची तैयार किया गया


निर्गत आदेश में दिया है कि सर्वे कार्य पूर्ण करते हुए विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन डीडीसी के मेल पर भेज कर हार्ड कॉपी बीडीओ मुरलीगंज को उपलब्ध करवाएंगे। वहीं गुरुवार को सुबह 10 बजे से हीं सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी सर्वे कार्य में जुटे रहे। पूरे दिन सर्वे करने के बाद ब्लॉक परिसर पहुंच कर अंतिम रिपोर्ट सौंपने की तैयारी की जा रही थी। बता दें कि बीते मंगलवार को हरिपुर कला पंचायत के तिनकोनमा में दर्जनों ग्रामीणों ने मुखिया के सहयोगियों पर दो हजार रुपया लेकर आवास योजना में जियो टैग कराए जाने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था

ग्रामीणों का आरोप था कि हरिपुर कला पंचायत के वार्ड छह, दस, 12 और 14 में जियो टैग के नाम पर मुखिया के करीबी दो हजार रुपए की मांग करते हैं। हमलोग गरीब आदमी है इतना पैसा देने में सक्षम नहीं है, पैसा नहीं दे पाते हैं तो हमलोगों का काम नहीं हो पाता है। मामले को लेकर लगभग पांच दर्जन हस्ताक्षरित लोगों ने बीडीओ को आवेदन दिया था। इस बावत बीडीओ आशा कुमारी ने बताया कि डीएम के आदेश पर हरिपुर कला पंचायत में एक से 14 वार्ड तक सर्वे कार्य गुरुवार को पूरा दिन किया गया। जो छूटे हुए लोग थे उनका जियो टैग करवाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post