गलगलिया पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में करीब 930 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन चालक व सहचालक को किया गिरफ्तार

 

गलगलिया/सिटी हलचल न्यूज़ संवाददाता

गलगलिया पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मद्य निषेध चेकपोस्ट के समीप एनएच 327 ई पर चेकिंग के दौरान बंगाल की तरफ से आ रही एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप के साथ दो व्यक्तियों को अपने हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एनएच 327 ई होकर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को ट्रक में छिपा कर बिहार लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने एसआई मन्नू कुमारी, पीएसआई वेद प्रकाश, एएसआई छबीला हाजरे सहित पुलिस जवान के साथ गलगलिया चेकपोस्ट के समीप एनएच 327 ई पर सघन जांच अभियान चलाया


इस दौरान बंगाल की ओर से आ रही बीआर 09 एम 8186 नंबर की ट्रक को संदेह होने पर रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही संदिग्ध ट्रक चालक ने ट्रक को भगाना शुरू कर दिया। वहीं गलगलिया पुलिस द्वारा ट्रक का पीछा कर उसे अपने हिरासत में लिया गया। साथ ही उक्त ट्रक की सघन तलाशी ली गई तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर छिपा कर लाए जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। जिसमें विभिन्न अंग्रेजी ब्रांडो के करीब 930 लीटर के विदेशी शराब बरामद हुई

वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा पूछताछ करने पर ट्रक चालक ने बताया कि विदेशी शराब की खेप को असम से लेकर बिहार के बेगूसराय ले जाया जा रहा था। गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा आरोपी ट्रक चालक व सहचालक रंजीत कुमार महतो जिला- बेगूसराय, एवं चंदन कुमार राय रोसड़ा, जिला- समस्तीपुर के विरुद्ध थाना कांड संख्या दर्ज करते हुए उत्पाद अधिनियम की धारा 30(a) के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post