कुर्सेला-बिहारीगंज और किशनगंज-जलालगढ़ रेल लाइन परियोजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 170.8 करोड़ रुपये का आवंटन

कटिहार /सिटी हलचल न्यूज़ 

कुर्सेला-बिहारीगंज और किशनगंज-जलालगढ़ रेल लाइन परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 170.8 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है। इस पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा 2024 के चुनाव के बाद से मैंने 10 बार सदन में यह मुद्दा उठाया और पांच बार रेल मंत्री से मुलाकात की। तब जाकर यह फंड मिला


पप्पू यादव ने पूर्व सांसद पर साधा निशाना :

पप्पू यादव ने पूर्व सांसद पर निशाना साधते हुए कहा, वो बताएं कि अपने 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने कितनी बार इस रेल लाइन के लिए आवाज उठाई। बिहारीगंज-कुर्सेला लाइन के लिए हमारे समय में फंड आया था, जो उनके कार्यकाल में वापस हो गया। तब उनकी आवाज कहां थी।उन्होंने कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत कोशी-सीमांचल को जोड़ने वाली कुरसेला-बिहारीगंज प्रस्तावित नई रेल लाइन परियोजना का आधारशिला के दो दशक बीतने के बाद भी यह परियोजना अधर में लटका रहा।इस वजह से इस क्षेत्र के लोगों को कुरसेला रुपौली-बिहारीगंज तक सीधी रेल सेवा अभी तक सपना बना हुआ है। इस रेल परियोजना का तत्कालीन रेलमंत्री रामविलास पासवान 1998 में रेल मंत्रालय द्वारा भूमि का सर्वे कराया गया था।इसकी आधारशिला कुरसेला में वर्ष 1999 में रखी गई थी। वर्ष 2008-2009 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद भी कुरसेला-बिहारीगंज के बीच नई रेल मार्ग को रेल बजट में पारित किये थे। और फरवरी 2009 में रुपौली में इस परियोजना का शिलान्यास किए थे।उन्होंने कहा कि कुरसेला-बिहारीगंज रेल लाइन परियोजना के लिए यथाशीघ्र धनराशि उपलब्ध कराने और किसी भी प्रकार से रेलवे बोर्ड द्वारा लगायी गयी रोक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की मांग की थी


जब तक रेल लाइन बन नहीं जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता : पप्पू यादव

जनहित और क्षेत्रवासी की समस्या का समाधान रेल पथ निर्माण ओर यात्री गाड़ी के चलने के उपरांत ही संभव है। सांसद ने कहा कि पूर्वोत्तर बिहार के लिए लाइफलाइन मानी जाने वाली सुपौल-गलगलिया अररिया रेल लाइन है, जिसके निर्माण से स्थानीय आबादी को रोजी-रोजगार के बहुत से साधन उपलब्ध हो सकता है।हमने इसके लिए भी पत्र लिखकर अररिया से गलगलिया रेल लाइन परियोजना का काम शुरू करने का आग्रह सरकार से किया था। उन्होंने आगे कहा, 2024 में भी मेरे सवालों के बाद सरकार ने फंड नहीं दिया था।अब मेरे ही सवाल के जवाब में यह राशि आवंटित हुई है। पूर्णिया के विकास के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। यादव ने तीखे शब्दों में कहा, बेशर्मी की भी हद होती है। जनता को बताएं कि उनके कार्यकाल में क्या हुआ। इस रेल परियोजना से क्षेत्र के लाखों लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है। यह क्षेत्रीय विकास और रोजगार सृजन में मील का पत्थर साबित होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post