धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज़
अंबेडकर जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा इसको लेकर अंबेडकर सेवा मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा स्थित उच्च विद्यालय के क्रीड़ा खेल मैदान में बैठक किया। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने शोभा यात्रा निकाले जाने के रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया तो वहीं शोभा यात्रा को भव्य एवं यादगार बनाने को लेकर तैयारी पर भी कविता की चर्चाएं किए गए
बैठक में भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार राम, नागेंद्र उरांव, कुमोद पासवान, गगन पासवान, अजय रजक, अजीत कुमार राम सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बैठक में निर्णय लिया कि अलग-अलग गांवों से कार्यकर्ता को अनुमंडल मुख्यालय स्थित क्रीड़ा खेल मैदान में जमा होने के बाद जहां से एक साथ शोभा यात्रा के रूप में अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न सड़कों पर भ्रमण करने के पश्चात क्रीड़ा खेल मैदान में वापस आएगी
क्रीड़ा खेल मैदान में कार्यकर्ता बाबा साहब के विचारों से अवगत कराते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प भी लिया जाएगा। पूरे कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र से हजारों कि संख्या में लोगों को आने के लिए कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील किया है।