85.8% अंक लाकर नितिन ने परचम लहराया

 

धमदाहा‌/सिटी हलचल न्यूज़ 

धमदाहा प्रखंड के  बी.एन.सी कॉलेज धमदाहा के छात्र नितिन कुमार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा के कॉमर्स फैकल्टी में 429 अंक लाकर कॉलेज का नाम ही नहीं सिर्फ रोशन किया है।बल्कि धमदाहा प्रखंड के उत्तर टोल निवासी विजय कुमार साह के पुत्र नितिन कुमार ने बिजनेस स्टडीज में 100 से 90 अंक प्राप्त किया है तो वहीं अकाउंटेंसी में 90 अंक एंटरप्रेन्योरशिप में 89 अंक इकोनॉमिक्स में 88 अंक अंग्रेजी में 84 एवं हिंदी सब्जेक्ट में 77 अंक प्राप्त किया है। इस प्रकार नितिन कुमार ने सभी विषयों को मिलाकर 85.8 प्रतिशत अंक लाकर न सिर्फ अपने विद्यालय का ही नाम रोशन किया है, बल्कि अनुमंडल स्तर पर भी अपने प्रतिभा का झंडा गढ़ दिया है। तो वही नितिन ने बात करते हुए


कहा कि मुझे बचपन से ही पढ़ाई और क्रिकेट खेलना बहुत ही अच्छा लगता था और उससे पूछा गया कि आगे अब क्या सोचे हैं तो उसने बताया कि मुझे नई नई किताबें पढ़ना नई नई विषयों पर चर्चा करना मुझे बहुत ही अच्छा लगता है इसलिए मैं सोच रहा हूं कि आगे की पढ़ाई करते हुए जर्नलिस्ट बनने का जो मेरा सपना बचपन से था उसे अपना फैशन बना लूं और अब आगे जर्नलिज्म का कोर्स भी करने का सोच रहा हूं।तो वही उनके पिताजी विजय कुमार साह ने बताया

कि नितिन बचपन से ही पढ़ने में हमेशा अपने क्लास में अव्वल आता रहा है तो उसके पढ़ाई को देखते हुए मुझे आज गर्भ होता है कि मेरी परवरिश आज सफल हुई और नितिन को आगे की पढ़ाई करवाने के लिए मैं हर संभव कोशिश ही नहीं जी जान भी लगा दूंगा।और मेरी भगवान से यही कामना है की ऊपर वाले सभी माँ-बाप को ऐसी ही औलाद दे जो समाज में अपने मां-बाप के सर को हमेशा ऊंचा करता रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post