पूर्णिया में 1 करोड़ 74 लाख की लॉटरी बरामद,पुराने लॉटरी माफिया का है कारनामा

 


पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज़ 

पूर्णिया के गुलाबबाग टीओपी की पुलिस ने लॉटरी की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। लॉटरी नागालैंड की है, जिसे पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली ऑटो से पकड़ा है। पुलिस ने 14 लाख 44 हजार अवैध लॉटरी टिकट के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। अवैध लॉटरी की कीमत 1 करोड़ 73 लाख 28 हजार है। पकड़ गए खेप को जप्त कर पुलिस पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। सौदागरों ने पटना से बस में भरकर अवैध लॉटरी की खेप को पहले पूर्णिया बस स्टैंड भेजा। यहां से युवक अवैध लॉटरी की खेप को बिना नंबर प्लेट वाली ऑटो से धंधेबाजों तक पहुंचाने निकला था। गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने पुलिस टीम के साथ गुप्त सूचना पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध लॉटरी की खेप डिलीवर करने जा रहे युवक को पकड़ा है


मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अवैध लौटरी की खेप बिना नंबर प्लेट वाली ऑटो से गुलाबबाग के रास्ते जीरो माइल लाई जा रही है। जिसके बाद सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की गई। इसी क्रम में पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली ऑटो को आते हुए देखा। पुलिस ने ऑटो ड्राइवर कर रहे युवक को रुकने के लिए इशारा किया, मगर ड्राइवर ऑटो रोकने के बजाए तेजी से भगाने लगा। जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर ऑटो को पकड़ा। तलाशी के क्रम में ऑटो से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी बरामद की गई। जिसके बाद लॉटरी की खेप के साथ युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वहीं गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि लॉटरी नागालैंड की है। पुलिस ने ऑटो से 14 लाख 44 हजार अवैध लॉटरी टिकट के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। अवैध लॉटरी की कीमत 1 करोड़ 73 लाख 28 हजार है। एक लौटे की कीमत 12 रुपए है। इसे पटना से बस के जरिए पूर्णिया बस स्टैंड लाया गया था

यहां से लॉटरी की खेप को युवक बिना नंबर प्लेट वाली ऑटो से धंधेबाजों को डिलीवर करने निकला था। 10 बोरी लॉटरी दालकोला और 7 बोरी लॉटरी जीरो माइल में पहुंचाई जानी थी। पकड़ गए खेप को जप्त कर पुलिस थाना ले आई है। खेप को पकड़ने वाली पुलिस टीम में गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार, एएसआई अवध किशोर प्रसाद, अनुसंधानकर्ता राज कुमार, सिपाही संतोष कुमार और सुमंत प्रसाद शामिल रहे। गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। लॉटरी के धंधे से जुड़े बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगाले जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post