आदमी के अंदर शिक्षा की भरपूर ललक व कुछ अच्छा कर गुजरने की तमन्ना हो तो कामयाबी निश्चय ही चलकर आएगी। शिक्षा के मार्ग में अगर जज्बा हो तो गरीबी और निर्धनता की स्थिति हरगिज रुकावट नहीं बन सकती और इसी जज्बे को सच कर दिखाया है कसबा प्रखंड क्षेत्र के छात्रों ने। इंटर की परीक्षा में अपने परिश्रम व अथक लग्न के कारण कामयाबी का परचम लहराया है तथा अपने उज्जवल भविष्य का मार्ग अपने मेहनत के बदौलत बना रहा है। इसी कड़ी में कॉन्सेप्ट ऑफ मैथेमैटिक्स के दो छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रौशन किया है
कॉन्सेप्ट ऑफ मैथेमैटिक्स में पढ़ने वाले अमन राज ने इंटर की परीक्षा में 406 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से पास किया हैं। अमन राज को गणित में 86% अंक और भौतिक में 79% अंक प्राप्त हुआ, वहीं हिमांशु कुमार को गणित में 77% और भौतिक में 65% अंक प्राप्त हुए। हिमांशु को कुल 338 अंक मिले और प्रथम श्रेणी से पास हुए। इंटर में सफल छात्रों को संस्थान के निदेशक ई. राजीव सर द्वारा मिठाई खिलाकर बधाई दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की
वही कोचिंग के संचालक ई. राजीव कुमार ने बताया कि कोचिंग का सफलता कोचिंग के शिक्षक के बेहतर मार्गदर्शन, सतत प्रयास द्वारा ही हुआ हैं। सभी सफल छात्र-छात्रा अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी गुरुजनों एवं माता-पिता को दिया।बेहतर मार्गदर्श सभी सफल छात्र-छात्रा अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी गुरुजनों एवं माता-पिता को दिया।