धनसीर पंचायत में समाजसेवा की मिसाल, युवा समाजसेवी विकाश कुमार ने पुलिस व होमगार्ड की तैयारी कर रहे युवाओं को गद्दा भेंट किया l


गया से ( आशीष कुमार)
गया नगर प्रखंड चंदौती के ग्राम पंचायत धनसीर अंतर्गत ग्राम गुलरिया चक व खुरार के युवाओं व महिलायों द्वारा बिहार पुलिस और होमगार्ड भर्ती की शारीरिक परीक्षा (फिजिकल) की तैयारी के लिए हाई जम्प का अभ्यास शुरू किया है। अभ्यास के दौरान चोट लगने की समस्या को देखते हुए, युवा समाजसेवी सह वार्ड सचिव *विकाश कुमारने अपनी ओर से 24,000 रुपये मूल्य का गद्दा खरीदकर युवाओं को भेंट किया। इससे अब वे सुरक्षित तरीके से हाई जम्प का अभ्यास कर सकेंगे और भर्ती परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। गद्दा मिलने पर तैयारी कर रहे युवाओं ने कहा, "एक ही बार आग्रह करने पर विकाश कुमार ने हमारी जरूरत को समझा और तुरंत गद्दा उपलब्ध करा दिया। ऐसे मददगार समाजसेवी धनसीर पंचायत में एक मिशाल के रूप में कायम हैं। पंचायत के गाँव में बीते 5 वर्षों से विकाश कुमार सभी ग्रामीणों और युवाओं का निःशुल्क कार्य करते आ रहे हैं। उनके द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जाती है। इस मौके पर विकाश कुमार ने कहा, *"अगर मेरे गांव और पंचायत के 2-4 युवा भी इस गद्दे की मदद से नौकरी हासिल कर लेते हैं, तो मेरा यह छोटा-सा योगदान सफल होगा। समाजसेवा के जरिए पंचायत के विकास में योगदान देना ही मेरा लक्ष्य है।
युवाओं ने पंचायत के अन्य जन- प्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे विकाश कुमार की तरह आगे आकर युवाओं को सहयोग करें, ताकि पंचायत व गाँव के अधिक से अधिक युवा सरकारी नौकरी में सफल हो सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post