77 रनों से हराकर ईटहरी टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया

 

धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज़ 

वाईटीसी क्रिकेट क्लब माली द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इटहरी की टीम ने बरवरिया की टीम को 67 रन से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया है।धमदाहा प्रखंड के माली पंचायत के तेलिहारी गांव में आठ दिनों से चले आ रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व दिलीप कुमार यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने के खिलाड़ियों से मिलकर हौसला अफजाई किया हैं


बरबरिया टीम के कप्तान प्रिंस कुमार ने टॉस जीतकर ईटहरी के कप्तान विशो मुनि को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। ईटहरी कि  टीम ने निर्धारित 16 ओवर में दो विकेट खोकर 252 रन बनाकर  बरबरीया की टीम को 253 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में पीछा करने के लिए उतरी बरबरीया की पूरी टीम 185 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार इस फाइनल मुकाबले को 77 रन से जीत कर कप कब्जा जमा लिया है

इस मैच में सर्वाधिक 77 रन बनाने के लिए ईटहरी टीम के बल्लेबाज क्रिशले सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया है। विजेता एवं उप  विजेता टीम को माली पंचायत के मुखिया रितेश यादव ने ट्रॉफी एवं 10000 नकदी देकर सम्मानित किया है। उद्घाटन के दौरान राजद के प्रखंड अध्यक्ष गगन पासवान संजय रजक मनोज यादव पंचायत समिति दीपक यादव आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post