सांसद पप्पू यादव ने विशनपुर दियरा गांव में शोकाकुल परिवार से की मुलाकात

 

धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज़ 

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव धमदाहा प्रखंड के विशनपुर दियरा गांव स्थित के लवली आनंद ननिहाल पहुंचकर उनके मामा स्व नारायन चन्द्र उर्फ भोला चंद के निधन पर उनके पुत्र निहार चंद एवं फतुहा डीएसपी निखील चन्द्र सहित शोक संतप्त परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया है


सांसद पप्पू यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में वे अकेले नहीं हैं, पूरा समाज उनके साथ खड़ा है। अपने संवेदना संदेश में उन्होंने कहा कि पुत्र पर पिता के जाने के बाद बहुत बड़ा पहाड़ टुट जाता है। हम सभी को इस दु:खद घड़ी में एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए। निहार चंद्र एवं निखील चन्द्र एवं उनके परिवार को ईश्वर यह दुःख सहने की शक्ति दें 


इस दौरान सांसद श्री यादव ने कहा कि निर्भय बाबू एक सुलझे हुए व्यक्ति थे। मौक पर स्वर्गीय निर्भय चांद के भतीजा शेखर चंद, सांसद प्रतिनिधि सुनील राय, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, अमित चन्द, मो शोएब, चन्द्र कुमार यादव, आशीष यादव, सुनिल यादव, संगम, संजय यादव, रोहित यादव आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post