सहायक अभियंता ने कहा सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इसी वित्तीय वर्ष में हो जाएगा काम शुरू
पूर्णिया पूर्व/राजेश यादव
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत और नगर निगम वार्ड नंबर 44 के बॉर्डर पर स्थित दुर्गापुर गांव का मंगलवार को सर्वेयर टीम के साथ ग्रामीण कार्य विभाग, पूर्णिया पूर्व के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान जब ग्रामीणों ने कहा कि कब तक आप लोग सिर्फ सड़क का सर्वेक्षण करते रहेंगे, सड़क कब बनेगा? यह भी बताने की कृपा करें। इस पर सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार कहा कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले दो-तीन महीने में काम शुरू हो जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सर्वे और निरीक्षण सदर विधायक विजय खेमका के विशेष पहल पर की गई है। उनके द्वारा ग्रामीण कार्य विकास विभाग के मंत्री से इस सड़क को संपर्क पथ से जोड़ देने की मांग की गई थी
जिसे मंत्री द्वारा स्वीकार कर सर्वे कराकर डीपीआर और टेंडर की प्रक्रिया त्वरित गति से शुरू करने का विभागीय पदाधिकारी को आदेश दिया गया। जिसके बाद यह सर्वे शुरू हुआ है। यहां बताते चलें कि इस गांव तक जाने वाली कोई भी संपर्क पथ नहीं था, जो यहां के लोगों को मुख्य सड़क से जोड़ सके। इसके लिए स्थानीय लोगों ने कई बार स्थानीय वार्ड पार्षद, चांदी के मुखिया, सदर विधायक विजय खेमका, सांसद संतोष कुशवाहा (अब पूर्व सांसद) व वर्तमान सांसद पप्पू यादव से गुहार लगा चुके हैं। परंतु, अब तक इस सड़क के निर्माण की दिशा में पहल तो हुई, लेकिन सड़क निर्माण का रास्ता साफ नहीं हो सका था। इस टापू नुमा गांव के लोग सड़क नहीं बनने से काफी आक्रोशित थे और पिछले लोकसभा चुनाव में चुनाव का बहिष्कार भी कर दिया था
परंतु, सदर विधायक विजय खेमका, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद, ग्रामीण कार्य विकास विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार और मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के काफी समझाने बुझाने के बाद स्थानीय लोगों ने चुनाव बहिष्कार वापस लिया था। इसके बाद भी सड़क निर्माण की प्रक्रिया काफी धीमी चल रही थी, जिससे स्थानीय लोगों को काफी निराश हो रही थी। यहां इस सड़क के एक तरफ छहर तो दूसरी तरफ रेलवे लाइन इसकी बाधक बनी हुई है। इस बाधा एवं स्थानीय लोगों की शिकायतों को दूर करते हुए, सदर विधायक ने ग्रामीण कार्य विकास विभाग के मंत्री से बात कर मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना के तहत इस सड़क के निर्माण का रास्ता लगभग साफ हो गया है। अब डीपीआर और टेंडर की प्रक्रिया से गुजरने के बाद इसी वित्तीय वर्ष में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाने की जानकारी ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारी ने सर्वे के दौरान मोहल्ले वासियों को दी है। अब देखना है कि यह सड़क कब बनना शुरू होता है। यहां सर्वे करने आए पदाधिकारी ने इसी वित्तीय वर्ष में कार्य प्रारंभ हो जाने की संभावना जताई और उन्होंने इसको लेकर प्रारंभिक प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके लिए स्थानीय लोगों ने सदर विधायक विजय खेमका के प्रति आभार प्रकट किया है।दुर्गापुर गांव के कई लोगों ने संपर्क पथ बनाने की मांग उनसे की थी, इसके लिए उनके द्वारा कई प्रयास किए गए थे। अब इसका अंतिम सर्वे के बाद विभागीय प्रक्रिया पूरा होने के बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
विजय खेमका, सदर विधायक, पूर्णिया।
विभागीय मंत्री एवं पदाधिकारी के आदेश पर सड़क का सर्वे करवाया लिया गया है। डीपीआर, टेंडर की प्रक्रिया से गुजरने के बाद बहुत जल्दी यह सड़क बना शुरू हो जाएगा।
-जितेंद्र कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग, पूर्णिया पूर्व, पूर्णिया।