मुरलीगंज/सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा : रजनी पंचायत के मुखिया सह युवा राजद जिला अध्यक्ष अनिता कुमारी के ससुर शिक्षक राजीव राजा के पिता पूर्व मुखिया रेशम लाल दास के निधन से पंचायत में शोक व्याप्त है। जनप्रतिनिधियों ने संवेदना जताई है। पारिवारिक स्रोत से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव में ही एक पंचायत हो रहा था। जिसमें वह मौजूद थे इसी दौरान उन्हें उल्टी हुई और तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए मधेपुरा ले गया
लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, बताया जा रहा है कि रेशम लाल दास प्रखर समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बनाई। सामान्य सीट से ही उन्होंने मुखिया का चुनाव दो बार जीता और उसके बाद उनकी बहू अनिता कुमारी पिछले दो बार से मुखिया हैं। रविवार को उन्होंने अपने गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नढेया टोला के लिए तीनों भाई के साथ मिलकर तीन कट्ठा जमीन दान दिया। सोमवार को 74 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह गए
एक तरफ जहां उनके निधन से परिवार जनों को काफी सदमा लगा है तो वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों ने अपनी संवेदना प्रकट की। मंगलवार को गाजे बाजे के साथ पूरे पंचायत में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए घुमाया गया। जिस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। पंचायत भ्रमण के बाद हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।