बैसा /सिटी हलचल न्यूज़
पुर्णियां : एस आई एस लिमिटेड कंपनी में जॉब के लिए पुर्णियां जिले के हर थाने में जॉब कैम्प लगाया जा रहा है। जो कि 9 मार्च से शुरु हो गई है । और 19 अप्रैल 2025 तक चलेगा। इसी के तहत विशेष भारतीय अभियान के तहत पूर्णियां जिला के रौटा थाना परिसर में एस आई एस कंपनी के द्वारा क्षेत्र के गरीब शिक्षित एवं बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार देने के उद्देश्य से भारती कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग 125 अभ्यर्थी में शामिल हुए । लिखित एवं शारीरिक मापदंड के उपरांत 50, अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान की गई । जिन्हें प्रशिक्षण के लिए एस आई एस ट्रेनिंग सेंटर गढ़वा दिए गए हैं । एक महीने की ट्रेनिंग के उपरांत सभी अभ्यर्थियों को देश के विभिन्न राज्यों में ड्यूटी प्रदान की जाएगी
मौके पर कंपनी के भर्ती अधिकारी - लक्ष्मी नारायण सिंह ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों की तैनाती केंद्र एवं राज्य सरकारी प्रतिष्ठान सचिवालय, लाल किला, ताजमहल, क़ुतुब मीनार,बड़े-बड़े औद्योगिक क्षेत्र, आवासीय अपार्टमेंट, यूनिवर्सिटी,बैंक ,एटीएम ,मॉल ,एयरपोर्ट ,मेट्रो स्टेशन ,हॉस्पिटल में तैनाती की जाएगी। सैलरी- शुरुआती 18000 से 27000 तक दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी। जैसे पी एफ, ईएसआईसी मेडिकल , रिटायरमेंट ग्रेच्युटी, पेंशन बोनस, सालाना वेतन वृद्धि समय-समय पर प्रमोशन , ड्यूटी के दौरान रियायती दर पर आवास व मेष की सुविधा , साथ ही सैलरी का भुगतान सीधे बैंक अकाउंट में महीने के हर 10 तारीख से पहले, कुछ खास मौके पर ऋण की सुविधा की सुविधा, दो बच्चों को आईपीएस देहरादून स्कूल में पढ़ाने की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भर्ती का समय 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक रखा गया है
जो कि 9 मार्च को रौटा थाना, एवं 10 मार्च को अनगढ़ थाना परिसर में कैम्प लगाया गया। जबकि 11 मार्च बनमनखी ,12 मार्च जानकीनगर ,17 मार्च सरसी, 18 मार्च धमदाहा, 19 मार्च मीरगंज, 20 मार्च रूपौली, 21 मार्च बड़हरा कोठी, 22 मार्च रघुवंश नगर, 23 मार्च भवानीपुर, 24 मार्च बलिया ओपी, 25 मार्च अकबरपुर थाना, 26 मार्च टीकापट्टी, 27 मार्च मोहनपुर, 28 मार्च के हाट, 29 मार्च मधुबनी, 30 मार्च सहायक खजांची, 3 अप्रैल मरंगा, 5 अप्रैल सदर थाना, 7 अप्रैल मुफस्सिल, 8 अप्रैल कस्बा, 9 अप्रैल जलालगढ़, 11 अप्रैल के नगर, 12 अप्रैल श्रीनगर, 13 अप्रैल चंपानगर, 17 अप्रैल बायसी थाना, 18 अप्रैल डगरूआ थाना, एवं 19 अप्रैल को अमौर थाना परिसर में कैम्प लगाया जाएगा।