पूर्णिया में 3 साल की बच्ची के साथ रेप,अभियुक्त गिरफ्तार

 

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णिया के सदर थाना के गुलाबबाग ऐना महल में एक 3 साल की बच्ची के साथ 26 साल के युवक ने हैवानियत की सीमा पार करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया हैं। वहसी धर्मेंद्र उरांव ने बीते सात मार्च को गुलाबबाग के ऐना महल में शादी समारोह में एक तीन वर्ष की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त गोकुलपुर, वार्ड 14, बेलसंडी, थानानरपतगंज, जिला अररिया का निवासी है। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 119/25 दर्ज किया गया है


पूरे मामले को लेकर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ वन पंकज कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। जिसके बाद सर्विलांस के तकनीक से अभियुक्त को नरपतगंज से गिरफ्तार किया गया। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मेडिकल जांच के लिए गिरफ्तार अभियुक्त का डीएनए सैंपल भी लिया गया है। जल्द ही इस मामलें में स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को सजा सुनाई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post