बुजुर्ग की एक पैर कट गई इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर।
मुरलीगंज/सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा : मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को करीब चार बजे ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग हादसे का शिकार हो गया। जिसमें बुजुर्ग के दाहिने पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को आनंद आनंद में इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया
घायल बुजुर्ग की पहचान बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा तुलसीया गांव वार्ड 6 निवासी 70 वर्षीय रमाकांत यादव के रूप में की गई है। फिलहाल स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। सीएचसी में कार्यरत डाॅ मुकेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि बुजुर्ग का एक पैर कट गया है। प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है
बता दें कि मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी कई लोग ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में हादसे का शिकार हुआ है। आए दिन घटित घटना की मुख्य कारण प्लेटफार्म का नीचे रहना माना जाता है। स्थानीय लोगों के द्वारा प्लेटफार्म ऊंचीकरण कराने की मांग लगातार उठाई जा रही है। लेकिन रेलवे विभाग के उदासीन रवैए के कारण आए दिन लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ता है।