Top News

शांति और सौहार्दपूर्ण होली मनाने को लेकर के नगर प्रखंड क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च

 

के नगर/कौनेन रजा 

केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में एसडीएम पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में होली पर्व को शांति पूर्ण माहौल में समपन्न कराने के उद्देश्य से तथा योजना से संबंधित विषयों पर संविक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक उपरांत एसडीएम की अगुवाई में दो दिवसीय होली पर्व दौरान क्षेत्र में शांति व सद्भावना पूर्ण संदेश देने की मंशा से केनगर प्रखंड मुख्यालय से प्रखंड स्तरीय व अंचल स्तरीय पदाधिकारियों तथा केनगर थाना पुलिस के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया


फ्लैगमार्च का पांव पैदल परिभ्रमण केनगर चौक होकर बिठनौली पूरब पंचायत के सबूतर गाँव से काझा, गणेशपुर, परोरा,बनभाग चौक,पहुँच कर शांति पूर्ण माहौल में होली पर्व एवं रमजान मनाने की अपील की गई।साथ ही फ्लैगमार्च दौरान अधिकारियों द्बारा यह भी संदेश दिया गया की जो भी गलत प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं होली पर्व एवं रमजान दौरान शांति भंग करने की कोशिश करेंगे वे बख्शा नहीं जाएगा

जिला व प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से अर्लट मोड पर है। फ्लैगमार्च में सदर एसडीएम पार्थ गुप्ता, बीडीओ आशीष कुमार, सीओ दिवाकर कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कांत चौधरी, एवं केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता, उपेंद्र कुमार, आर्य पृथ्वी नायडू, अजीत कुमार,आदि दर्जनों शामिल थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post