Top News

होली को लेकर पुलिस प्रशासन एवं पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज़ संवाददाता 

पौआखाली:होली त्योहार से ठीक एक दिन पूर्व गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर फ्लैग मार्च का आयोजन किया है. पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पौआखाली नगर बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का आयोजन थाना परिसर से शुरू होकर शीशागाछी, नगर पंचायत भवन मार्ग, अस्पताल रोड, मुख्य बाजार लक्ष्मी चौक, हनुमान मंदिर चौक, चूड़ीपट्टी, फूलबाड़ी, केलाबाड़ी से पुनः एलआरपी डाकबंगला चौक में आकर संपन्न हुआ. फ्लैग मार्च का उद्देश्य पर्व त्योहारों के दौरान क्षेत्र में अमन शांति और विधि व्यवस्था बहाल रहे. फ्लैग मार्च को लेकर असामाजिक तत्वों में हड़कंप है


थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि त्योहारों के दौरान थाना क्षेत्र में अमन शांति भंग ना हों और लोग अपने अपने पर्व त्योहार को आनंद के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस प्रशासन इलाके में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था में खलल डालने वाले असामाजिक तत्व चिन्हित किए हैं

किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. पर्व त्यौहार खुशियों के पल लेकर आते हैं और जीवन को आनंदित करते हैं इसलिए मिल जुलकर और आपसी सौहार्द सादगी के साथ पर्व मनाए.

Post a Comment

Previous Post Next Post