Top News

पटना जा रही लग्जरी बस से 54.300 लीटर शराब किया गया जप्त

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज़ संवाददाता 

सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की रात पटना जा रही एक लग्जरी बस से 54.300 लीटर विदेशी शराब जप्त  किया है।शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई पुलिस की एएलटीएफ टीम के द्वारा की गई है। शराब बंगाल के बागडोगरा से पटना जाने वाली बस में लोड किया गया था।जिसे महुआ में उतारा जाना था।होली पर्व में किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की सूचना पुलिस की एएलटीएफ टीम को मिली थी।सूचना मिलते ही टीम बस स्टैंड के पास बसों में निगरानी बरतने लगी


टीम में एएलटीफ प्रभारी कुंदन कुमार सादे लिबाज में बस स्टैंड के पास निगरानी बरतने लगे।तभी पटना जा रही बस के किशनगंज पहुंचते ही बस की डिक्की में तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान पुलिस को पहले तो एलइडी टीवी का बक्सा मिला।टीवी का बॉक्स खोलने पर उसमें शराब बरामद किया गया। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए शराब को एलईडी टीवी के बॉक्स में छिपाकर रखा गया था। वहीं बस बस स्टैंड में पहुंचने के बाद सवारी को लेकर बस स्टैंड से खुलने ही वाली थी।बस के चालक ने बस को आगे रवाना भी कर दिया था

तभी पुलिस की टीम पहुंच गई और बस को रूकवाकर तलाशी ली गई।तलाशी के क्रम में शराब बरामद किया गया।बस के कंडक्टर और खलासी ने पुलिस को बताया कि एक दो व्यक्ति ने  सिलीगुड़ी से पटना तक का टिकट कटवाया गया था।वहीं टीवी व अन्य सामान बोलकर बागडोगरा में लोड किया गया था।जिसे महुआ में उतारा जाना था। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है। टीम में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन,अवर निरीक्षक अंकित कुमार शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post