धमदाहा /सिटीहलचल न्यूज़
भूमि विवाद को धमदाहा अंचल के विभिन्न थानों में आयोजित जनता दरबार में 8 मामलों का निष्पादन किया गया है। जबकि 7 मामला लंबित रह गया है। इस संबंध में अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ ने बताया वर्तमान सप्ताह में धमदाहा थाना क्षेत्र से 2 ममला आया हैं जबकि विगत सप्ताह तक 7 मामला लंबित पड़ा हुआ था। इस सप्ताह 4 मामले का निष्पादन किया गया जबकि 5 मामला लंबित रह गया है। मीरगंज थाना में वर्तमान सप्ताह में 4 मामला सामने आया है। पिछले सप्ताह का कोई भी मामला लंबित नहीं इस प्रकार वर्तमान सप्ताह में सभी चारों मामले का निष्पादन कर दिया दया गया इस प्रकार मीरगंज थाना क्षेत्र में कोई भी मामला लंबित नहीं हैं
सरसी थाना क्षेत्र से वर्तमान सप्ताह में कोई भी मामला नहीं आया है तो पिछले सप्ताह का दो ममला भी इस सप्ताह में लंबित रह गया है। इस प्रकार सरसी थाना क्षेत्र के 2 एंव पुरे अंचल में 7 मामला लंबित हैं। अंचल के धमदाहा थाना क्षेत्र में अब तक कुल 1222 मामले सामने आया है जिसमें से 1217 निष्पादित किया गया है। मीरगंज थाना क्षेत्र से आए सभी 917 मामले का निष्पादन किया गया हैं
जबकि सरसी थाना क्षेत्र से आए 111 में से 109 मामले का निष्पादन किया गया हैं। इस प्रकार अब तक धमदाहा अंचल में प्राप्त हुए थेे 2250में 2243 मामले का निष्पादन किया गया है। भूमि विवाद को लेकर आयोजित जनता दरबार में दोनों पक्षों के कागजात का अवलोकन के पश्चात राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अमीन के मंतव्य तथा दोनों पक्षों के सहमति के उपरांत मामले का निष्पादन किया गया है।