युवा किसान कार्तिक किशोर को केवीके पूर्णिया में किया गया सम्मानित

 

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

स्थानीय युवा किसान श्री कार्तिक किशोर को कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), पूर्णिया में प्रधान वैज्ञानिक डॉ. के. एम., डॉ  आतिश कुमार , डॉ संगीता कुमारी , डॉ दयानिधि चौबे द्वारा अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।  श्री किशोर, जो परोरा, जिला पूर्णिया के निवासी हैं, बागवानी की खेती में विशेष अभिरुचि रखते हैं और उन्होंने आधुनिक तकनीकों एवं नवाचारों को अपनाकर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं। उनके प्रयासों से न केवल उनकी उपज में वृद्धि हुई है


बल्कि क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बने हैं।  सम्मान समारोह में डॉ. के. एम. ने कहा, "कार्तिक किशोर जैसे युवाओं का बागवानी में योगदान और समर्पण सराहनीय है। उनकी मेहनत और नए प्रयोगों के प्रति उनका लगाव कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है।"  श्री किशोर ने सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा, "मैं इस सम्मान के लिए आभारी हूँ और भविष्य में बागवानी के क्षेत्र में और भी नए प्रयोग करने का प्रयास करूंगा

मेरा उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे भी बागवानी के माध्यम से अपनी आमदनी बढ़ा सकें।"  इस अवसर पर कई किसान, कृषि विशेषज्ञ एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिन्होंने श्री किशोर की उपलब्धियों की सराहना की l

Post a Comment

Previous Post Next Post