मखाना बोर्ड स्थापना को लेकर पप्पू समर्थकों ने किया प्रदर्शन

  

धमदाहा‌‌ /सिटीहलचल न्यूज़ 

कोशी- सिमांचल के हकमारी के खिलाफ पूर्णिया के सांसद द्वारा आहूत हल्ला बोल कार्यक्रम  के समर्थन में पप्पू यादव समर्थकों ने धमदाहा प्रखंड कार्यालय गेट पर प्रदर्शन किया। पूर्णिया- कटिहार में मखाना बोर्ड स्थापना हो इसको लेकर सोमवार को सैकड़ों कि संख्या में समर्थकों ने मुख्य द्वार पर खड़ा होकर जमकर नारेबाजी किया।सांसद प्रतिनिधि धमदाहा सुनील राय की अगुवाई में प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा कोशी एवं सीमांचल के लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए


कहा कि जिस क्षेत्र में मखाना का उत्पादन सबसे अधिक होता है वहां मखाना बोर्ड का स्थापना नहीं कर सरकार कोसी एवं सीमांचल के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जबकि सरकार को सर्वे करवा कर यह देख लेना चाहिए था कि मखाना का सबसे ज्यादा उत्पादन कहां हो रहा है और कहां के किसानों को मखाना विकास के लिए इसकी आवश्यकता है। ऐसे में पूर्णिया-कटिहार सहित सीमांचल के मुख्य उत्पादक क्षेत्र को छोड़कर अन्यत्र मखाना विकास बोर्ड की स्थापना करना किसानों के साथ सरासर नाइंसाफी है

सरकार जब तक पूर्णिया-कटिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना करने की गारंटी नहीं देते तब तक यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा। भ्रमण के दौरान आशीष कुमार, रौशन हजारी, मोहम्मद शोएब आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post