पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
जिले के सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि किशनगंज से पूर्णियाँ आने वाली बस में बंटी कुमार, के द्वारा भारी मात्रा में अवैध लॉटरी का टिकट लेकर किशनगंज से पूर्णियाँ लेकर आने वाला है तथा उक्त लॉटरी के टिकट को छोटु महतो उर्फ कृष्णा कुमार महतो, पिता-स्व० सत्यनारायण महतो, मो० इरफान, पिता-मो० बसीर,नागेश्वरबाग, खुश्कीबाग, जिला पूर्णियाँ एवं अन्य को कप्तानपुल के पास डिलिवरी देने वाला है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम कप्तानपुल के पास पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर कंधे पर रखे कार्टुन को सड़क किनारे फेक कर भागने का प्रयास किया
जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम बंटी कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता-हरदेव साह, सा०-शिक्षा कॉलोनी बस स्टैण्ड पूर्णियाँ, वार्ड नं0-07, थाना-के०हाट, जिला-पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात् कॉर्टून की विधिवत तलाशी ली गई तो कॉर्टुन से 73,500 अवैध लॉटरी का टिकट बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्ति के निशानदेही पर उसके अन्य सहयोगी छोटू महतो एवं मो० इरफान को विधिवत गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात् दोनों व्यक्तियों कि विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से 16,650 अवैध लॉटरी का टिकट बरामद किया गया। अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।