Top News

बोलेरो से कुचलकर पांच लोगों की हत्या का आरोपी 52 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया। नगर पंचायत क्षेत्र धमदाहा के ढोकवा में बोलोरो पिकअप से कुचलकर पांच लोगों की हत्या कर देने का आरोपी 52 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। धमदाहा थाना पुलिस अब तक जहां हत्या के आरोपी बोलोरो पिकअप चालक सोनू मुनि को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, वहीं अब तक घटना को अंजाम देने में उपयोग किया गया बोलोरो पिकअप को भी बरामद नहीं कर पाई है। अलबत्ता पुलिस घटना को लेकर लगातार कार्रवाई करने की बात दोहरा रही हैं। हालांकि पुलिस इस मामले में आरोपी पिकअप चालक के लिए कोर्ट से वारंट करने की बात कह रही है। जबकि पुलिस अब तक बोलोरो पिकअप को ना तो बरामद कर सकी है


और नाही कोई बड़ी पहल ही कर पाई है जिससे बोलोरो पिकअप को आरोपी या पिकअप के मालिक सुपुर्द करने के लिए बाध्य हो। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सरोज कुमार लगातार जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेने की बात दोहरा रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने वारंट प्रे किया गया है

बताते चलें कि 22 दिसंबर 2024 के रात 9:00 बजे ढोकवा गांव के एक मनबढ़ू पिकअप चालक सोनू मुनि ने मामूली सी बात पर हुए विवाद के बाद जान से मारने की धमकी देकर तेज रफ्तार पिकअप से सड़क पर खड़े लोगों को रौंद दिया था जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी तो आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद पुलिस एवं प्रशासन के लोग तीन दिनों तक काफी सक्रिय थे उसके बाद तो मानो जैसे हत्याकांड नहीं कोई साधारण लड़ाई झगड़े का मामला हुआ हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post