Top News

राजद नेता ने पंचायत यात्रा कर लोगों को पार्टी के विचारधारा से अवगत कराया।

मुरलीगंज/सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : राजद नेता ई प्रभाष कुमार ने रविवार को पंचायत यात्रा के क्रम में पोखराम परमानंदपुर पंचायत के नवसृजित मध्य विद्यालय परमानंदपुर नवटोलिया के प्रागंण में जनता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष पंकज कुमार एवं संचालन किसान सभा के प्रांतीय नेता रमन कुमार ने किया।संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजद नेता ई. प्रभाष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संकल्पों को जन-जन तक पहुंचाना, हमलोगों का लक्ष्य है। उन्होंने माई बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को 2500 रुपया प्रतिमाह, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपया किये जाने, प्रत्येक घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं का वादा किया जो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर लागू किया जाएगा। उनके वादों के साथ नौकरी और रोजगार के लिए उनके प्रयासों से भी जनता को अवगत कराने की जरूरत है। गरीब,पिछड़ा-अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति-जनजाति, दलित, अल्पसंख्यकों के विरुद्ध विद्वेष फैलाने वाली शक्तियों से निपटना है, इसलिए लालू प्रसाद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार बीमार और लाचार हो गए हैं


उनके अगल-बगल वाले रिटायर्ड अधिकारियों से अब बिहार नहीं चलने वाला है, बिहार को अब नई दृष्टि व युवा सोच की जरूरत है। वर्तमान सरकार के पास न तो कोई विजन है और न ही विकास का रोड़मैप व ब्लूप्रिंट, उनके पास विकास और रोजगार के लिए कोई सोच नहीं है। बिहार के नवनिर्माण की नींव महिलाओं की समृद्धि के बिना अधूरी है, महिलाओं का वास जहां है, सुख समृद्धि का वास वहां है, इसी मंत्र पर चलते हुए बिहार की हर महिलाओं को तेजस्वी यादव सक्षम बनाना चाहते हैं। बिहार में अपराध चरम सीमा पर है, हत्याएं, लुट जैसे घटनाएं सरेआम हो रही हैं, जिससे लोगों के अंदर दहशत का माहौल है, लेकिन इससे सरकार को कोई मतलब नहीं है। बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विकास की जरूरत है, बिहारीगंज विधानसभा विकास के मामले में सबसे पिछड़ा हुआ है, इस क्षेत्र में पक्की सड़क, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा एवं उद्योग की जरूरत है

साथ ही लोगों से बिहारीगंज सहित पूरे बिहार में परिवर्तन करने की अपील किया। मौके पर राजद नेता बिजेंद्र यादव, सीपीआई नेता अनिल भारती, गजेंद्र यादव, मो. इरफान आलम, मो.ईशा, प्रदीप यादव, इंदु विश्वास, सुरेन्द्र यादव, राजेंद्र यादव, राजकुमार, अरुण यादव, सनातन, अजय प्रकाश, मो.कासिम, सकलदेव, संजय ऋषिदेव, नीतीश कुमार, मिलन यादव, अनीत, प्रिंस सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post