किशनगंज /संवाददाता
किशनगंज : गलगलिया थाना पुलिस और एसएसबी की 41वीं बटालियन ने संयुक्त कारवाई करते हुए भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया है। पुलिस ने एक महिला तस्कर को 116.6 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में गलगलिया थाना क्षेत्र के तोड़ी पट्टी में रहने वाली लंगड़ी गुड़िया उर्फ सुनीता देवी के घर पर छापेमारी की गई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में की गई तलाशी के दौरान टीन के बक्से में छिपाकर रखी गई ब्राउन शुगर बरामद की गई
पुलिस ने आरोपी महिला के घर से 13,800 भारतीय रुपए और 8,225 नेपाली रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला है कि महिला अपने घर से ही मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा चला रही थी
गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा शनिवार संध्या गलगलिया थाना कांड संख्या दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।इस करवाई में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे ।



Post a Comment