बिहार शिक्षा एकता मंच के आवेदन पर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने लिया संज्ञान -पवन कुमार जायसवाल

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया -बिहार शिक्षक एकता मंच के द्वारा समर्पित अभ्यावेदन पर कार्रवाई  हेतु क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया ने  जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया को आदेश पत्र जारी कर निदेश दिया। जारी पत्र में कहा है कि श्री पवन कुमार जायसवाल जिला संयोजक बिहार शिक्षक एकता मंच जिला शाखा पूर्णिया के द्वारा समर्पित अभ्यावेदन मूल रूप से विशिष्ट शिक्षकों का प्राण जनरेट कर वेतन भुगतान, जीओबी शिक्षकों का वेतन भुगतान , नियमावली 2020 के अनुसार 12 वर्ष संतोषजनक सेवा उपरांत कालबद्ध प्रोन्नति, आंदोलन के समय  45 शिक्षकों का एक सप्ताह का जप्त वेतन भुगतान, बीपीएससी शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ एवं सेवा पुस्तिका संधारण


सभी प्रकार का बकाया वेतन का भुगतान, नियोजित शिक्षकों का वेतन  विसंगति  एवं नियमित शिक्षकों का एस एस ए का माह जनवरी का भुगतान सहित सभी मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई हेतु पत्र निर्गत किया गया है। बिहार शिक्षक एकता मंच जिला संयोजक सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुधवार को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक से एक शिष्टमंडल पूर्व में दिए गए आवेदन को लेकर मिले  जिसमें सकारात्मक वार्ता हुई थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि आपकी मांगो पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी

उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया। बिहार शिक्षक एकता मंच क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक का आभार प्रकट करता है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते समय जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल, राजीव रंजन भारती अरुण अभिषेक पंकज, गौतम कुमार,पंकज जयसवाल, नरुत्तम कुमार, सुचित कुमार पप्पू चंदन कुमार, राजेश कुमार, नीरज कुमार शम्स तबरेज डीजे जायसवाल शकील,संत कुमार देव,शंभू शर्मा आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post