बायसी से मनोज कुमार
बायसी अनुमंडल क्षेत्र के मीनापुर पंचायत के बाज बेरिया गांव में बाबा अजमततुल्ला की मजार में लोगों ने चादरपोशी किया जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष 23 फरवरी को बाबा हजरत मखदूम सैयद शाह अजमततुल्लाह के मजार पर चादरपोशी किया जाता है. इस अवसर पर यहां दो दिवसीय उर्स मेले का आयोजन होता है .लोगों का मानना है कि इनके मजार में सैकड़ो सालों से प्रत्येक साल चादरपोशी होते आया है. सुबह नो बजे अजमती कमिटी के लोगों ने डाला लेकर खानका पहुंचे और वहां रीति-रिवाज के साथ चादरपोशी किया और मन्नतें मांगी
देर शाम तक यहां लोगों का आने का सिलसिला जारी रहा .पश्चिम बंगाल, नेपाल बिहार से भी लाखो की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं .बाबा के मजार पर माथा टेकते हैं और दुआ मांगते हैं .लोगों का मानना है कि यहां पर सबकी मन्नते पूरी होती है. मजार में बड़ी संख्या में जायरीन भी पहुंचते हैं. मेला में सैकड़ो दुकाने लगती है
दुकानों में मिठाई से लेकर मनिहारा एवं फर्नीचर तक की दुकाने भी लगती है. फर्नीचर का दुकान यहां पर महीनो तक लगी रहती है. इस मेले में सस्ते दामों पर फर्नीचर मिलता है.इस मौके पर मुखिया समसुद्दीन, मास्टर शनावाज आलम,अशजद रजा, प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल राजिक, समिति प्रतिनिधि फैजान राजा, अन्य सामिल थे