असदुद्दीन ओवैसी का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने पर आक्रोश,कारवाई की मांग

  

किशनगंज /संवाददाता

किशनगंज : एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी का सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक फोटो  वायरल करने पर पार्टी के नेताओं में आक्रोश व्याप्त है।घटना से आक्रोशित दर्जनों नेता बुधवार को टाऊन थाना पहुंचे और थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग नेताओ के द्वारा की गई ।प्रदेश सचिव इस्तियाक अहमद ने बताया कि तस्वीर को वायरल करने वाला व्यक्ति सरकारी नौकरी करता है और पूर्णिया जिले के बैसा में पीआरएस के पद पर कार्यकर्ता है


उन्होंने बताया कि जिस तरह का पोस्ट किया गया है वो संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है और हमारी मांग है कि ऐसे व्यक्ति पर तत्काल कारवाई किया जाए ।थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि प्रदेश सचिव के द्वारा आवेदन दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है।इस मौके पर गुलाम मुक्ततदा ,मेंहदी हुसैन तसब्बुर राही ,अब्दुल खालिक ,फरहान यज़दानी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post