अपार में शिथिलता बरतने वाले 1392 शिक्षकों की एक दिन का वेतन कटेगा

धमदाहा/ सिटीहलचल न्यूज़ 

अपार आईडी जनरेट करने में शिथिलता बरतने के लिए धमदाहा प्रखंड के 1392 शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटौती कर विभाग भुगतान करेगी।जिला शिक्षा पूर्णिया ने पत्रांक 445 दिनांक 20 फरवरी 2025 द्वारा जारी अपने पत्र में धमदाहा प्रखंड के 216 प्राथमिक, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय की सूची टैग करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालय प्रधान के साथ-साथ विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन कटौती कर विपत्र ससमय से जमा करने के लिए कहां गया है


जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पूर्व में दिनांक 4 फरवरी 2025 को जारी पत्रांक 394 के आलोक में यह वेतन कटौती करने का आदेश दिया हैं। जिस पत्र में सख्त निर्देश जारी करते हुए लिखा है कि वेतन कटौती कर विपत्र बनाने में शिथिलता बरतने वाले अधिकारी एंव कर्मियों के भी चार दिन का कटौती किया जाएगा।बताना मुनासिब होगा कि धमदाहा प्रखंड के 216 विद्यालय में नामांकित 55341 छात्रों के मुकाबले में मात्र 27607 अपार आईडी ही अब तक जेनरेट किया जा सका है

जबकि 27751 छात्रों के अपार आईडी के लिए विद्यालय द्वारा अब तक अप्लाई भी नहीं किया गया हैं। ई शिक्षा पर प्रखंड में 50000 छात्रों का नामांकन आधार आधारित दिखाया जा रहा है तो 5341 छात्रों का आधार जमा करने के लिए विभाग ने पूर्व में भी कई बार निर्देश जारी किया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post