पूर्णिया में आग का कहर 4 लोग गंभीर रूप से झुलसा, 10 लाख का क्षति

डगरूआ/वाजिद आलम 

पूर्णिया। जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के दुबेली गांव वार्ड नंबर 04 में खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी, कि आसपास के 06 घर जल कर राख हो गए। वही घर से सामान निकालने के दौरान 07 लोग बुरी तरह झुलस गए,जिनमे घायलों में 4 पुरुष, दो महिला और एक बच्चा शामिल है। गाँववालो ने सभी घायलों को फौरन ऑटो से इलाज हेतु पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा है


घायलों में दुबैली गांव निवासी रियाजुद्दीन के बेटे मो.बकरीद उम्र 50, मोजिद के बेटे मो. सद्दाम उम्र 30, मो.मुस्ताक के बेटे मो.शोहराब उम्र 45, मो शाबीर के बेटे मो मुस्तकीन उम्र 30, समेत दो महिला और एक 5 साल का बच्चा शामिल है। इस आगलगी में 4 लोगों का शरीर 50 फीसदी झुलस गया हैं, जिससे उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है

वही आग की भयावता को देख स्थानीय मुखिया ने फायर ब्रिगेड को फोन किया, मगर काफी इंतजार के बाद भी दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने आसपास के घरों को काटकर गिरना शुरू किया। वही पास के ही तालाब से मोटर के जरिए पानी से आग की लपटों पर किसी तरह काबू पाया गया। आगलगी की इस घटना में करीब 10 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post