आग लगने से वेल्डिंग की दुकान जलकर राख

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां : प्रखंड अंतर्गत बलुआ गोस्तरा पंचायत अंतर्गत मजगामा हाट वार्ड संख्या 12 रात दिनेश प्रसाद ठाकुर की वेल्डिंग दुकान में लगी आग से सारा समान जल कर राख हो गया। आग में तकरीबन तीन लाख रूपये के सामान का नुकसान होने का अनुमान है। जानकारी देते हुए समाजसेवी इंजीनियर महफूज आलम ने बताया कि गैस वेल्डिंग दुकान के मालिक दिनेश प्रसाद ठाकुर जब दुकान बंद कर घर चले गये।इस बीच रात 8 बजे के आसपास दुकान के अंदर से आग की उंची लपटें निकलने लगी।यह देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तथा दुकानदार को घटना की जानकारी दी उधर सूचना मिलने पर पुलिस व  फायर ब्रिगेड वाहन के साथ टीम मौके पर पहुंची


लेकिन तब तक दुकान में रखा सभी मशीन  समेत अन्य सामग्री पूरी तरह से जलकर राख हो गया। दुकान मालिक दिनेश ने बताया कि आसपास के लोगों द्वारा फोन कर बताया गया कि तुम्हारे दुकान से धुआं निकल रहा है।यह बात सुनते ही हम तुरंत अपने दुकान में पहुंचे। यहां आकर देखा कि दुकान से आग की चिंगारी निकली रही है।आग में सारा सामान जल राख हो गया था।स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड के मदद से आग पर काबू जा सका

लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल आगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वही आगलगी  खबर सुनते ही समाजसेवी इंजीनियर महफूज आलम घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित दुकानदार को सांत्वना दी। और प्रशासन से दुकानदार को उचित मुवावजा देने की मांग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post