खाद व्यवसाय की दिनदहाड़े दस लाख की लुट कुर्सेला पुलिस जांच में जुटी।

खाद व्यवसाय की दिनदहाड़े दस लाख की लुट कुर्सेला पुलिस जांच में जुटी।

पुलिस: जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

सिटी हलचल न्यूज़ कुरसेला (कटिहार) : 



कुरसेला थाना क्षेत्र के एस एच 77 सङक पर महंत थान के समीप रविवार की शाम ट्रैक्टर चालक से अज्ञात बदमाशो के द्वारा दिनदहाड़े 10 लाख रुपए लुट पाट करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर आवेदन थाना में दे दिया गया है।

वहीं बताते चलें कि  , खाद , बीज व्यवसायी अतीश कुमार, पिता कमलेश्वरी भगत , घर गोनर चक, थाना  परबता, जिला भागलपुर निवासी थाना मे लिखित आवेदन दिया है। जिसमे बताया है कि भवानीपुर पूर्णिया से खाद बिक्री का 10 लाख 48 हजार रूपए लेकर ट्रैक्टर चालक सुभाष पासवान, घर तेतरी रूपए लेकर आ  रहा था। 
कुर्सेला एस एच 77 सङक पर नवाबगंज महंत थान के समीप अज्ञात बदमाशों के द्वारा ट्रैक्टर चालक  से रूपए लूटपाट कर ड्राइवर को गायब कर दिया गया । 

वही सूत्रों के जानकारी अनुसार पुलिस ड्राइवर को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है। तथा ट्रैक्टर भी कबजे में ले लिया गया है। 

वहीं थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि अभी आवेदन दिया गया है। कांड अंकित कर जांच किया जा रहा है जल्द ही मामले का उद्बभेदन कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post