पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर बिहार के जाने -माने समाजवादी नेता पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल जी के राजद में शामिल होने का स्वागत किया है । ज्ञात हो कि मंगनी लाल मंडल जी समाजवादी आंदोलन में डॉक्टर लोहिया एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर चलकर युवा संगठन में अहम भूमिका निभाते हुए
आज तक ग़रीबों ,पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के हक़ों की लड़ाई लड़ते रहे । पूर्व में लालू जी के साथ समाजवादी युवजन सभा में एक साथ कम किये । माननीय नीतीश कुमार जी के द्वारा पिछड़ों-अति पिछड़ों के उपेक्षा के चलते इन्होंने जदयू के सदस्यता से त्यागपत्र देकर पुनः लालू जी के साथ सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई को आगे बढ़ाने के साथ-साथ माननीय तेजस्वी यादव के युवा नेत्रित्व को बिहार में नयी दिसा देने का संकल्प लिया है ।