पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
जिले के कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि सूचना मिली कि मदरसा चौक के पास एक बाइक जिसका रजि० नं0 BR11AF-6277 पर सवार दो व्यक्ति विदेशी शराब की डिलीवरी देने वाला है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष के आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम मदरसा चौक पहुँची तो एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति तिनपनिया की और से आता हुआ दिखायी दिया जिसे वाहन जाँच हेतु रोका गया
व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः अमरेश कुमार मोदी, उम्र 38 वर्ष, पिता विषय लाल मोदी, तथा अमित कुमार उम्र 31 वर्ष, पिता स्व० सुरेन्द्र प्रसाद साह, तिनपनिया, थाना कसबा जिला पूर्णियाँ बताया। व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से तीन लीटर विदेशी शराब, दो मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया गया। जिसे जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
पूछ-ताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा खुलासा किया गया कि सोनू पासवान, अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर शराब तस्करी का काम करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर सोनू पासवान, उम्र 22 वर्ष, पिता राजेन्द्र पासवान, कसबा वार्ड नंबर 18, थाना कसबा जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है